उमरिया में जनता कर्फ्यू का असर

कोरोना को लेकर एहतियात बरत रहे नागरिक !



चैत्र नवरात्री में मंदिरों में लटके दिखे ताले


उमरिया। कोविड 19 को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर और उमरिया जिला प्रशासन की अपील पर उमरिया जिले की जनता ने जनता कर्फ्यू का भरपूर समर्थन कर रही है, जिला प्रशासन ने अपील की थी कि मंदिरों में पूजा अर्चना करने कोइ न जाए बल्कि घर पर ही पूजा अर्चना करें जिसे लेकर आज चैत्र नवरात्री के अवसर पर श्रधालुओं ने घर पर ही पूजा अर्चना की और एहतियात बरतते हुए लोग मंदिर नहीं गये. मिली जानकारी अनुसार जिले के कई प्रमुख मंदिरों में पुजारी द्वारा पूजा अर्चना कर भगवान को नवैद्य अर्पित कर मंदिरों के पट बंद क्र दिए गये थे. विदित हो की सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी बताया है जिसे लेकर समाजिक दूरियां बनाते हुए बचाव के निर्देश दिए थे जिसका लोग पालन कर रहे हैं.