सागरेश्वर मुक्ति धाम का हो कायाकल्पः जिला प्रशासन दे ध्यान मुक्ति धाम पहुुंच मार्ग सुदृण कराया जाये
उमरिया। जिला मुख्यालय के सागरेश्वर मंदिर के पास मुक्ति धाम पूर्व से बना हुआ है जहां पर नगर के कैम्प, सुभाषगंज, झिरिया मोहल्ला, विकटगंज, धावडा काॅलोनी आदि स्थानों से लोगों द्वारा पार्थिक शरीर को अंतिम संस्कार हेतु उक्त स्थल पर ले जाया जाता है जहां शव का अंतिम संस्कार किया जाता है। लेकिन मुक्ति धाम म…